पशुपालकों के लिए एक बेहद अच्छी खबर है
अब गाय और भैंसे सिर्फ बछिया या पड़ियों को ही जन्म देंगी
मध्य प्रदेश सरकार ने दूध के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सेक्स
स़ाटेर्ड सीमन तकनीक चालू की है
सेक्स स़ाटेर्ड सीमन एक ऐसी तकनीक है जो पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान के लिए
प्रयोग किया जाता है
सेक्स स़ाटेर्ड सीमन तकनीक से गाय और भैंस सिर्फ बछिया या पड़ियों को
ही जन्म देंगी
इस तकनीक से मादा पशुओं की संख्या बढ़ेगी जिसे दुग्ध उत्पादन में भी
बढोत्तरी होगा
सेक्स स़ाटेर्ड सीमन तकनीक से एआई कराने के लिए अलग-अलग वर्गों से
अलग-अलग शुल्क लिया जा रहा है
एआई कराने के लिए सामान्य व पिछडा वर्ग के पशुपालकों को 450 रुपए देने पड़
रहे हैं
अनुसूचित व जनजाति वर्ग के पशुपालकों को 400 रुपए का शुल्क देना पड़ रहा
है
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें Krishi Jagran के साथ