Author-Priyambada Yadav

गाय-भैंस का दूध बढ़ाने के लिए चारे में क्यों खिलाते हैं लहसुन

गाय हो या भैंस सर्दियों की तुलना में गर्मियों में कम दूध देना शुरू कर देती है. जिससे पशुपालकों को काफी ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ता है

बढ़ते गर्मी की वजह से मनुष्य के साथ-साथ जानवरों को भी खाने में अरूचि होने लगता है. जिसका सीधा असर पशु के दूध की मात्रा पर पड़ता है

दुधारू पशुओं द्वारा कम दूध देने पर कई पशुपालक ज्यादा दुध के चक्कर में पशुओं को इंजेक्शन देना शुरू कर देते हैं. जिससे दूध की क्वालिटी और पशुओं के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है 

Credit Pinterest

पशुपालक गाय-भैंस का दूध बढ़ाने के लिए प्राकृतिक उपाय का भी प्रयोग कर दूध उत्पादन बढ़ा सकते हैं. जिसका पशु के स्वास्थ्य पर भी कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता 

गाय भैंस के चारे में या पशु की डिलीवरी के 4-5 दिन के बाद लहसुन मिलाकर खिलाने से पशुओं का दूध बढ़ जाता है. क्योंकि चारे के साथ लहसुन खिलाने से गाय-भैंसों को ज्यादा भूख लगती है 

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव