Author-Priyambada Yadav

नारियल पानी ही नहीं नारियल की मलाई खाने से भी मिलते हैं जबरदस्त फायदे

गर्मियों में ज्यादातर लोग खुद को हाइड्रेट रखने के लिए नारियल पानी का सेवन करते है 

हम में से ज्यादातर लोग नारियल पानी पीने के बाद नारियल मलाई को बेकार समझकर फेंक देते है

नारियल पानी के साथ-साथ नारियल की मलाई का सेवन करना भी हमारे सेहत के लिए फायदेंमद होता है

कोकोनट की मलाई में भरपूर मात्रा में लॉरिक एसिड, ट्राईग्लिसराइड्स के साथ अन्य तत्व भी पाए जाते हैं

नारियल की मलाई का सेवन करने से हार्ट को हेल्दी रखने में मदद मिलता है

फाइबर से भरपूर नारियल मलाई का सेवन करने से पाचन तंत्र को हेल्दी रखने में मदद मिलता है 

नारियल मलाई में मौजूद फाइबर कार्बोहाइड्रेट को शुगर में बदलने के प्रक्रिया को धीमा कर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करती है

नारियल मलाई में मौजूद मैंग्नीज और एंटीऑक्सीडेंट इम्यून सिस्टम को मजबूत कर ब्रेन फंक्शन में बढ़ावा देता है

खेती-किसानी और लाइफस्टाइल  से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें  Krishi Jagran के साथ

Read More