दुनिया की 5 सबसे तीखी मिर्च

BY - PRIYAMBADA YADAV

भूत जोलकिया 

असम, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में पैदा होने वाली भूत जोलकिया मिर्च को साल 2007 में दुनिया की सबसे तीखी मिर्च होने की वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया था 

1

Credit Pinterest

ड्रेगन्स ब्रेथ 

 ब्रिटेन में पैदा होने वाली ड्रेगन्स ब्रेथ मिर्च को दुनिया की सबसे तीखी मिर्च माना जाता है. क्योंकि इसका तीखापन 2.48 मिलियन स्कॉविल मापा गया है. इसलिए इसका इस्‍तेमाल खाने में नहीं किया जाता 

2

Credit Pinterest

सेवेन पॉट डुगलाह 

चॉकलेटी रंग की दिखने वाली सेवेन पॉट हैबानेरो मिर्च इतनी तीखी होती है कि ये सिर्फ एक मिर्च 7 बड़े फैमिली साइज के लोगो के लिए बनाए गए खाने को अत्‍यध‍िक तीखा बना सकती है

3

Credit Pinterest

ट्रिनिदाद बच स्‍कॉर्प‍ियन 

 ट्रिनिदाद कैरेबियन द्वीप पर उगाई जाने वाली नारंगी-लाल रंग की दिखने वाली यह सबसे तीखी मिर्च में से एक है. जिस वजह से इसको खाने में इस्तेमाल नहीं किया जाता

4

Credit Pinterest

कैरोलिना रीपर

कैरोलिना रीपर मिर्च अपने तीखे पन की वजह से साल 2013 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया था 

5

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest Credit Pinterest