इन 5 बीमारियों का रामबाण इलाज है चिलबिल

By -Priyambada Yadav

दाद-खाज खुजली 

चिलबिल की पत्तियों में कपूर और नारियल तेल मिला कर पीस कर दाद-खाज खुजली वाली जगह पर लगाने से राहत मिलता है

Credit Pinterest

एक्जिमा

चिलबिल की पत्तियों में मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण एक्जिमा से राहत दिलाने में मददगार होते है

Credit Pinterest

पीलिया 

 पीलिया के बुखार से छुटकारा पाने के लिए चिलबिल की पत्तियों को काली मिर्च और लहसुन के साथ पीस कर पका कर इस जूस का सेवन करना चाहिए

Credit Pinterest

गठ‍िया दर्द 

चिलबिल की पत्तियों को पीस कर लेप बना गठ‍िया दर्द वाली जगह पर लगाने से दर्द कम होता है

Credit Pinterest

पेट दर्द 

पेट दर्द होने पर चिलबिल की पत्तियों को पीस कर शहद मिलाकर सेवन करने से पेट दर्द और गैस से आराम मिलता है

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव