नवरात्रि व्रत में ट्राई करें ये 5 सात्विक डिशेज

By : Priyambada Yadav
Credit Pinterest

इस नवरात्रि आलू के इस्तेमाल से आप कुछ टेस्टी और सात्विक बनाने का सोच रहे हैं. तो आप जीरे वाला आलू मूंगफली के साथ मिलाकर बना सकते हैं. क्योंकि इसके सेवन से बॉडी को तुरंत एनर्जी मिलती है

सॉल्टी आलू

Credit Pinterest

अगर आप नवरात्रि में सेंधा नमक के इस्तेमाल से बनने वाले खानों का सेवन करने से परहेज करते हैं. तो आप सिंघाड़े का हलवा बनाकर खा सकते हैं. क्योंकि ये बॉडी को एनर्जेटिक रखने में मदद करता है

सिंघाड़े का हलवा

Credit Pinterest

इस नवरात्र आप हेल्दी और टेस्टी साबूदाने की खिचड़ी बना सकते है.क्योंकि इसे बनाना भी काफी आसान होता है. साथ ही इसे खाने से पेट भरा रहता है जिसे आपको पूरे दिन कमजोरी व थकान का एहसास नहीं होता 

साबूदाना खिचड़ी

Credit Pinterest

इस चिलचिलाती गर्मी में साबूदाना खीर एक हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन व्रत में खाने के लिए हो सकता है. क्योंकि इसे बनाने में दूध, चीनी और साबूदाने जैसी बहुत ही कम चीजों की जरूरत पड़ती है

साबूदाना खीर

Credit Pinterest

नवरात्रि व्रत के दौरान आप कुट्टू और पनीर का चीला खा सकते हैं. क्योंकि यह पोषण तत्वों से भरपूर होने के साथ-साथ खाने में भी स्वादिष्ट होता है

चीला 

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव