Author-Priyambada Yadav

साधारण गेहूं से ज्यादा फायदेमंद होते हैं काले गेहूं

हमारे स्वास्थ्य के लिए काला गेंहू साधारण गेहूं से ज्यादा फायदेमंद होता है

पोषक तत्वों से भरपूर काले गेंहू के आटे से बनने वाली रोटियां भी काली बनती है

आइए जानते हैं साधारण गेंहू के तुलना में काले गेंहू के सेवन से होने वाले फायदों के बारे में 

 काले गेंहू के आटे से बनने वाली रोटियों का सेवन करने से कई बीमारियों से बचाव होता है

साधारण गेहूं के तुलना में काले गेंहू का सेवन करने से पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं

काले गेंहू से बनने वाले फूड का सेवन करने से कब्ज की समस्या को दूर हो जाती है

काले गेंहू के सेवन से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कम होने के साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने में भी मदद मिलता है

काले गेहूं में मौजूद एंथोसायनिन कि वजह से अगर डायबिटीज रोगी डेली काले गेहूं का सेवन करते हैं तो उन्हें काफी फायदा होता है

 काला गेहूं में मौजूद एंटीबॉडी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते है

 काले गेहूं में उच्च मात्रा में मौजूद एंथोसायनिन आंखों की रोशनी बढ़ाने में सहायक होते हैं

खेती-किसानी और लाइफस्टाइल  से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें  Krishi Jagran के साथ

Read More