पोषक तत्वों से भरपूर भिंडी एक ऐसी सब्जी है जिसको खाना ज्यादातर लोग पसंद
                        करते है
भिंडी स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है लेकिन कुछ लोगों
                        के लिए भिंडी का सेवन हानिकारक हो सकता है
अगर आपने कोको, हिबिस्कस या फिर भिंडी से एलर्जिक रिएक्शन एक्सपीरियंस किया
                        है तो आपको भिंडी का सेवन नहीं करना चाहिए
ब्लड क्लॉटिंग की समस्या से परेशान लोगो को भिंडी का सेवन थोड़ा भी नहीं
                        करना चाहिए
किडनी डिजीज और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इश्यूज से परेशान लोगो को भिंडी के
                        सेवन से बचना चाहिए 
 डायबिटीज मरीजों को भिंडी का सेवन करते समय उसकी मात्रा का विशेष
                        ध्यान रखना चाहिए
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल  से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े
                        रहें  Krishi Jagran के साथ