Author- Lokesh Nirwal

शिवजी को बेलपत्र कैसे चढ़ाएं 

सावन का माह हो, सोमवार का दिन हो या फिर भगवान शिव जी का कोई प्रिय दिन हो. उनकी पूजा में हमेशा बेलपत्र चढ़ाया जाता है

Pic Credit: Pinterest

हममें से कई लोग को यह नहीं पता होता है कि शिवजी को बेलपत्र कैसे चढ़ाया जाना चाहिए

Pic Credit: Pinterest

आज हम शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के कुछ नियम लेकर आए हैं, जिसके बारे में शिव भक्त को पता होना चाहिए

Pic Credit: Pinterest

शिवलिंग पर आपको हमेशा 11,21,51 या फिर 101 बेलपत्र चढ़ाने चाहिए. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है

Pic Credit: Pinterest

शिवजी को हमेशा उल्टा बेलपत्र चढ़ाए, ताकि बेल पत्र का चिकना भाग शिवलिंग से टच रह सके

Pic Credit: Pinterest

भगवान शिव को बेलपत्र अनामिका, अंगूठे और मध्यम अंगुली से ही चढ़ाएं

Pic Credit: Pinterest

बेलपत्र के साथ भगवान शिव को जल जरूर चढ़ाए

Pic Credit: Pinterest

भगवान शिव को चढ़ाए जाने वाला बेलपत्र कहीं से भी कटा नहीं होना चाहिए और पत्तियां भी फटी नहीं होनी चाहिए

Read More