सावन का माह हो, सोमवार का दिन हो या फिर भगवान
शिव जी का कोई प्रिय दिन हो. उनकी पूजा में हमेशा बेलपत्र चढ़ाया जाता है
हममें से कई लोग को यह नहीं पता होता है कि शिवजी
को बेलपत्र कैसे चढ़ाया जाना चाहिए
आज हम शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के कुछ नियम
लेकर आए हैं, जिसके बारे में शिव भक्त को पता होना चाहिए
शिवलिंग पर आपको हमेशा 11,21,51 या फिर 101
बेलपत्र चढ़ाने चाहिए. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है
शिवजी को हमेशा उल्टा बेलपत्र चढ़ाए, ताकि बेल
पत्र का चिकना भाग शिवलिंग से टच रह सके
भगवान शिव को बेलपत्र अनामिका, अंगूठे और मध्यम
अंगुली से ही चढ़ाएं
बेलपत्र के साथ भगवान शिव को जल जरूर
चढ़ाए
भगवान शिव को चढ़ाए जाने वाला बेलपत्र कहीं से भी
कटा नहीं होना चाहिए और पत्तियां भी फटी नहीं होनी चाहिए