flowers

Waste फूलों से Best उत्पाद

Author- Lokesh Nirwal

Krishi Jagran Hindi
Waste flower

Waste फूलों का सही उपयोग

फूलों को उपयोग में लाने के बाद उसे कूड़े में ही डाला जाता है. मगर अब आप इन बेकार फूलों से कई बेहतरीन उत्पाद बना सकते हैं.

Krishi Jagran Hindi
flower Itra

फूलों से इत्र

वेस्ट फूलों को सूखाकर पंखुड़ियों को अलग कर लें. फिर पानी मिलाकर इसे पीसकर इसका रस निकाल लें. रस को कांच की बोतल में रख दें और आपका इत्र तैयार है.

Krishi Jagran Hindi
incense

फूलों से अगरबत्ती

वेस्ट सूखे फूलों की पत्तियों को पीसकर पाउडर बना लें. फिर इसे आटे की तरह गूंथ लें और एक सीख की सहायता के अगरबत्ती का आकार दे दें.

फूल से गुलाब जल

फूलों में औषधिय गुण होता है. गुलाब के फूलों को सूखा लें. फिर उसे पीसकर पानी मिला लें, जिससे गुलाब जल तैयार होगा.

फूल से लेप

मंदिरों में सबसे अधिक गेंदें के फूल चढ़ाए जाते हैं. आप इन फूलों से लेप बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं, जिससे मुंहासे दूर हो जाएंगे.

फूलों से जैविक खाद

अपशिष्ट फूलों को धूप में अच्छे से सूखा लें, फिर एक बर्तन में उसे डाल दें और 10 दिनों के अंतराल पर फूलों को पलटते रहें, चाहे तो गाय का गोबर भी डाल सकते हैं. 

मच्छर भगाने की अगरबत्ती

फूलों को सूखाकर पीसकर पाउडर बना लें और मच्छर भगाने वाली दवा मिला लें. फिर सीख की सहायता से अगरबत्ती का आकार दे दें.

फूलों से आर्ट एंड क्राफ्ट

वेस्ट फूलों से घर के लिए सजावट का सामान बना सकते हैं. फूलों से कलाकृतियां बनाकर घर की दिवारों को सजा सकते हैं.

Learn More