Author-Priyambada Yadav

जानें वर्मी कंपोस्ट बनाने का आसान तरीका 

वर्मी कंपोस्टघर बनाने के लिए सबसे पहले आपको चाहिए गोबर, किचन वेस्ट और पेड़ के सूखे पत्ते

Credit Pinterest

इन तीनों चीजों को अब आप एक गड्ढा खोद कर उसमें डाल दें. और गड्ढे को अच्छे तरीके से मिट्टी से ढक दें

Credit Pinterest

 वर्मी कंपोस्टको तैयार करने में 1 से 3 हफ्ते का समय लगता है. इसलिए इस गड्ढे को 1-2 हफ्ते बाद खोलकर देखें. आपको वर्मी कंपोस्ट तैयार मिलेगा

Credit Pinterest

अब आप इस वर्मी कंपोस्ट को पौधों में डालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि वर्मी कंपोस्ट पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होता है

Credit Pinterest

ध्यान दें, पौधों को हरा भरा रखने के लिए वर्मी कंपोस्ट को पौधे और गमले के आकार के हिसाब से ही प्रयोग करना चाहिए

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव