वर्मी कंपोस्टघर बनाने के लिए सबसे पहले आपको चाहिए गोबर, किचन वेस्ट और
पेड़ के सूखे पत्ते
इन तीनों चीजों को अब आप एक गड्ढा खोद कर उसमें डाल दें. और गड्ढे को अच्छे
तरीके से मिट्टी से ढक दें
वर्मी कंपोस्टको तैयार करने में 1 से 3 हफ्ते का समय लगता है. इसलिए
इस गड्ढे को 1-2 हफ्ते बाद खोलकर देखें. आपको वर्मी कंपोस्ट तैयार मिलेगा
अब आप इस वर्मी कंपोस्ट को पौधों में डालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्योंकि वर्मी कंपोस्ट पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होता है
ध्यान दें, पौधों को हरा भरा रखने के लिए वर्मी कंपोस्ट को पौधे और गमले के
आकार के हिसाब से ही प्रयोग करना चाहिए