Author- Priyambada Yadav

गद्दे को छोड़ फर्श पर सोने से होते हैं,ये अनोखे फायदे

अगर गद्दे पर सोने के बावजूद भी, आपको कमर दर्द और पीठ में अकड़न जैसी परेशानियां होती हैं

तो आज से ही आप जमीन पर सोना शुरू कर दें. क्योंकि जमीन पर सोने  से कई  हेल्थ बेनिफिट्स होते हैं

गद्दे पर सोने से हमारी रीढ़ की हड्डी अकड़ जाती है. लेकिन फर्श पर सोने से शरीर का अलाइनमेंट ब्रेक नहीं होता जिसे रीढ़ की हड्डियां सही रहती हैं

रीढ़ की हड्डी रहेगी ठीक

जो लोग फर्श पर सोते हैं उनका पोश्चर ठीक रहता है, जिसे कंधे, कूल्हे, कमर और पीठ में दर्द  नहीं होता 

पीठ दर्द से छुटकारा

जमीन पर सोने से ब्लड सर्कुलेशन सही से होता है, जिसे हमारा ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है

 ब्लड सर्कुलेशन रहता है ठीक

फर्श पर सोने से  हमारे बॉडी  का लचीलापन बढ़ता है. जिसे खराब पॉस्चर भी सही हो जाता है

बॉडी पॉस्चर के लिए सही 

ध्यान दें, अगर आप हड्डियों से जुड़ी किसी मेडिकल कंडीशन से जूझ रहे हैं. तो आपको फर्श पर सोने से पहले डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए

खेती-किसानी और लाइफस्टाइल  से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें  Krishi Jagran के साथ

Also Read