देश में इन 9 तरह की दालों की होती है खेती, जानें खाने के फायदे

Author Lokesh Nirwal

इस दाल में डायटरी प्रोटीन की मात्रा  अधिक होती है. इसमें कॉपर, मैंगनीज आदि तत्व भी पाए जाते हैं. चना दाल डायबिटीज मरीजों के लिए काफी फायदेमंद है

चना दाल के फायदे/Chana Dal 

Pic Credit Pinterest

यह दाल गुलाबी रंग की होती है. मसूर दाल शरीर में रक्त प्रवाह में सुधार करती है. अगर आप बाइल रिफ्लक्स के बीमारी से ग्रस्त है, तो इस दाल का सेवन जरूर करें

मसूर दाल के फायदे/Maoor Dal

Pic Credit Pinterest

मूंग की दाल डायट फ्रेंडली होती है. इस दाल में कैलोरी की मात्रा काफी अधिक पाई जाती है और साथ ही इसमें आयरन और पौटैशियम की भरपूर मात्रा भी पाई जाती है

मूंग दाल के फायदे/Moong Dal

Pic Credit Pinterest

 यह दाल हीमोग्लोबिन लेवल की कमी को दूर करती है.काबुली दाल में आयरन व फॉलिक एसिड की मात्रा भरपूर होती है

काबुली दाल के फायदे/Kabooli Dal

Pic Credit Pinterest

उड़द दाल का सेवन नियमित रूप से करने से शरीर में ताकत का एहसास होता है. क्योंकि इस दाल में प्रोटीन और विटामिन-बी की मात्रा भरपूर पाई जाती है

उड़द दाल के फायदे/Urad Dal

Pic Credit Pinterest

इस दाल को अरहर दाल के नाम से भी जाना जाता है. इसमें कॉम्प्लेक्स डायटरी फाइबर होता है. यह दाल कब्ज की समस्या , मल आदि परेशानी को दूर करती है

तुअर दाल के फायदे/Toor Dal

Pic Credit Pinterest

यह दाल छोटे-छोटे गोले आकार में होती है. इसमें कैलोरी की मात्रा कम और कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है. इस दाल के सेवन से हड्डियां मजबूत बनती है

हरा मूंग दाल के फायदे/Green Moong Dal

Pic Credit Pinterest

इसमें प्रोटीन, मिनरल जिंक आदि की मात्रा अधिक होती है. यह दाल पुरुषों के लिए काफी फायदेमंद होती है. क्योंकि जिंक पुरुष शरीर के लिए अच्छा होता है

लोबिया दाल के फायदे/Lobiya Dal

Pic Credit Pinterest

इस दाल में आपको विटामिन डी और अन्य कई तत्व पाए जाते हैं. सोया दाल का सेवन करने से आंखों और हड्डियां काफी मजबूत होती है

सोया दाल के फायदे/Soya Dal

Read More