रात में दूध पीकर सोने के फायदे

By : Priyambada Yadav

रात में सोने से पहले एक कप दूध पीने से देर रात कुछ खाने की क्रेविंग नहीं होता है. जिसे वजन घटाने में मदद मिलता है

वेट लॉस 

 दूध विटामिन डी का उच्च स्रोत होता है. जिस वजह से रोजाना रात में सोने से पहले दूध पीने से हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद मिलता है

ऑस्टियोपोरोसिस

रोजाना सोने से पहले दूध पीने से त्वचा में निखार आता है. क्योंकि दूध में मौजूद विटामिन बी12 और विटामिन ए त्वचा में लोच और कोलेजन को बनाने में मदद करते हैं

 स्किन इलास्टिसिटी

अनिद्रा से परेशान लोगो को रात में सोने से पहले दूध जरुर पीना चाहिए. क्योंकि दूध में मौजूद ट्रिप्टोफैन और बायोएक्टिव पेप्टाइड्स अच्छी नींद लाने में मददगार होते है 

 नींद

दांतों को स्वस्थ रखने के लिए आपको रात में सोने से पहले दूध का जरुर सेवन करना चाहिए. क्योंकि दूध में कैल्शियम की अच्छी मात्रा होती है. जो दांतों के लिए फायदेमंद होता है

दांत

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव