देश में प्राकृतिक खेती का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा
है
पर्यावरण की दृष्टि से प्राकृतिक खेती के कई फायदे
हैं
प्राकृतिक खेती एक जैव विविधता के साथ काम करती
है
इस खेती से भूमि के जलस्तर में वृद्धि होती है
प्राकृतिक खेती से मिट्टी, खाघ पदार्थ और जमीन में पानी
के माध्यम से होने वाले प्रदूषण में कमी आती है
खाद बनाने में कचरे का उपयोग करने से बीमारियों में कमी
आती है
फसल उत्पादन की लागत में कमी एवं आय में वृद्दि होती
है
फसल की उत्पादन दर को बढ़ाने में मदद करती है