रात में सोने से पहले टहलने के फायदे

By -Priyambada Yadav

रात में खाने के बाद सोने से पहले महज 10 मिनट की वॉक करने से ब्लोटिंग, गैस और एसिडिटी जैसी पेट से जुड़ी समस्याएं नहीं होती 

पाचन 

Credit Pinterest

खाने के बाद थोड़ी देर वॉक करने से वजन कंट्रोल में रहता है. क्योंकि पैदल चलने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलता है

वजन 

खाने के कुछ देर बाद हमारे शरीर में शुगर बनाने लगता है,जो कोई एक्टिविटी ना करने से बढ़ने लगता है. ऐसे में खाने के बाद सिर्फ 10 मिनट वॉक करने से शुगर कंट्रोल में रहता है

 डायबिटीज 

जिन लोगों को रात में सोने के बाद भी नींद नहीं आती उन्हें सोने से पहले वॉक करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से मेलाटोनिन हार्मोन का प्रोडक्शन होता है जिसे सोते समय बेहतर नींद आती है

स्लीप हार्मोन 

रोजाना सोने से पहले वॉक करने से बॉडी डोपामाइन रिलीज करता है जो आपको बेहतर महसूस कराने में मदद करता है

फील गुड हार्मोन 

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव