कच्चा आम खाने के 6 जबरदस्त फायदे

By-Priyambada Yadav

इम्यूनिटी 

बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरुरी होता है. इसलिए इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए विटामिन सी से भरपूर कच्ची कैरी का सेवन जरुर करें

1

Credit Pinterest

कैंसर 

कच्चा आम कैंसर के जोखिम को कम करने में मददगार हो सकता है. क्योंकि कच्ची कैरी कैरोटीनॉयड से भरपूर होती है. इसलिए कोलन कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर से परेशान कैंसर के मरीजों को कच्चे आम का सेवन जरुर करना चाहिए

2

दिल 

कच्चे आम में विटामिन बी, नियासिन और फाइबर होता है, जो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मददगार होता है. जिससे हार्ट में ब्लड सर्कुलेशन सही से होता है. जिसे दिल से जुड़ी बीमारियों के होने का खतरा कम हो जाता है

3

पाचन 

अगर आप पेट से जुड़ी बीमारी से परेशान हैं या अपने पाचन क्रिया को बढ़ाना चाहते हैं. तो कच्चे आम का सेवन जरुर करें. क्योंकि कच्चा आम डाइजेशन के दौरान पाचन रस के स्राव को उत्तेजित करता है

4

Credit Pinterest

लिवर 

कच्चा आम पित्त एसिड के स्राव को उत्तेजित करता है. जिससे शरीर में मौजूद सभी टॉक्सिन मटेरियल को साफ कर के फैट्स के अवशोषण में मदद मिलता है. इसलिए लिवर को हेल्दी रखने के लिए कच्चे आम का सेवन जरुर करें

5

Credit Pinterest

आंख

कच्चा आम बढ़ती उम्र के साथ होने वाले मैक्यूलर डी जनरेशन से आंखों की रक्षा करता है. क्योंकि कच्चे आम में मौजूद जैक्सैंथिन नाम का एंटीऑक्सीडेंट आंखों के स्वास्थ्य में एक प्रोटेक्टिव लेयर की तरह काम करता है

5

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest Credit Pinterest