दूध निकालने से पहले थनों को अच्छे से साफ कर लेना चाहिए. इसके लिए हल्के गुनगुने पानी का उपयोग करें
Image Credit: shutterstockगाय-भैंस का दूध निकालते समय आपको
आरामदायक वातावरण देना चाहिए, ताकि वे तनाव मुक्त
महसूस करें
दूध निकालते समय पशुओं के आसपास शांति
बनाए रखें
ध्यान रहे कि गाय-भैंस का दूध निकालते
समय थनों को हल्के हाथों से दबाकर दूध निकालें
पशुओं के थनों को अधिक खींचने या दबाव
डालने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से थनों को चोट
लग सकती है
पशुओं के थनों में एंटीसेप्टिक क्रीम
लगाएं, जिससे संक्रमण का खतरा कम होता है