बासमती धान की टॉप 5 किस्में, जो पैदावार में हैं अव्वल

By -Priyambada Yadav

इस किस्म के धान से मिलने वाले चावल धान के दाने के समान आकार के होते है. किसान पूसा बासमती-6 धान की खेती करके प्रति हेक्टेयर से 55 से 60 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं

पूसा बासमती-6

 इस धान के दाने छोटे होते हैं और काफी सुगंधित भी होते हैं. किसान कस्तूरी बासमती धान की खेती करके प्रति हेक्टेयर से लगभग 30 से 40 क्विंटल पैदावार प्राप्त कर सकते हैं

कस्तूरी बासमती

धान की पूसा बासमती 1121 किस्म की खेती सिंचित क्षेत्रों में की जाती है. इस किस्म के दाने लंबे और पतले होते हैं. इस किस्म की धान से प्रति हेक्टेयर 40 से 50 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है

पूसा बासमती 1121

 इस धान को पकने में अन्य धान के मुकाबले थोड़ा ज्यादा समय लगता है. तरावड़ी बासमती धान के दाने पतले और काफी सुगंधित होते हैं. किसान इस किस्म की खेती करके प्रति एकड़ 12 से 15 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं

तरावड़ी बासमती

इस किस्म के चावल भारत के साथ-साथ विदेशों में भी निर्यात किए जाते हैं. क्योंकि इसके दाने काफी खुशबूदार होते हैं और इनकी लंबाई भी अधिक होती है. इस किस्म की खेती से किसान प्रति हेक्टेयर 20 से 25 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं

बासमती 370

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव