इस किस्म के धान से मिलने वाले चावल धान के दाने के समान आकार के होते है.
किसान पूसा बासमती-6 धान की खेती करके प्रति हेक्टेयर से 55 से 60 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर
सकते हैं
इस धान के दाने छोटे होते हैं और काफी सुगंधित भी होते हैं. किसान
कस्तूरी बासमती धान की खेती करके प्रति हेक्टेयर से लगभग 30 से 40 क्विंटल पैदावार प्राप्त कर सकते
हैं
धान की पूसा बासमती 1121 किस्म की खेती सिंचित क्षेत्रों में की जाती है.
इस किस्म के दाने लंबे और पतले होते हैं. इस किस्म की धान से प्रति हेक्टेयर 40 से 50 क्विंटल तक का
उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है
इस धान को पकने में अन्य धान के मुकाबले थोड़ा ज्यादा समय लगता है.
तरावड़ी बासमती धान के दाने पतले और काफी सुगंधित होते हैं. किसान इस किस्म की खेती करके प्रति एकड़
12 से 15 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं
इस किस्म के चावल भारत के साथ-साथ विदेशों में भी निर्यात किए जाते हैं.
क्योंकि इसके दाने काफी खुशबूदार होते हैं और इनकी लंबाई भी अधिक होती है. इस किस्म की खेती से
किसान प्रति हेक्टेयर 20 से 25 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं