खरीफ सीजन नजदीक है और इसमें
धान की खेती का जाती है
Pic credit: Pinterest
धान की कुछ किस्में ऐसी भी
है, जिसकी खेती से कम समय में अधिक फसल तैयार की जा
सकती है
Pic credit: Pinterest
यदि किसान बासमती धान की खेती
करें, तो इससे दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं
Pic credit: Pinterest
बासमती धान से तैयार होने
वाले चावल खुशबूदार होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होते
हैं और इनकी मांग सालभर होती है
Pic credit: Pinterest
पूसा बासमती-6 किस्म के पौधों
की कम ऊंचाई रहती है, जो तेज हवा से सुरक्षित रहती है.
किसान इस किस्म से प्रति हेक्टेयर से 55 से 60 क्विंटल
तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं
Pic credit: Pinterest
धान की कस्तूरी बासमती किस्म
पौष्टिक गुणों के चलते किसानों के बीच पहचानी जाती है.
इस किस्म से किसान प्रति हेक्टेयर लगभग 30 से 40
क्विंटल पैदावार प्राप्त कर सकते हैं
Pic credit: Pinterest
धान की पूसा बासमती 1121
किस्म की खेती सिंचित क्षेत्रों में की जाती है.
इस किस्म की धान से प्रति हेक्टेयर 40 से 50 क्विंटल
तक का उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है
Pic credit: Pinterest
तरावड़ी बासमती धान के दाने
पतले और काफी सुगंधित होते हैं. किसान इस किस्म की
खेती करके प्रति एकड़ 12 से 15 क्विंटल तक पैदावार
प्राप्त कर सकते हैं
Pic credit: Pinterest
धान की बासमती 370 किस्म के
चावल भारत के साथ-साथ विदेशों में भी निर्यात किए जाते
हैं. यह किस्म प्रति हेक्टेयर 20 से 25 क्विंटल तक
पैदावार देने में सक्षम है
Pic credit: Pinterest