भीषण गर्मी से पेड़-पौधों को काफी नुकसान पहुंच रहा है
पेड़-पौधों को इस चिलचिलाती गर्मी और धूप से बचाने के लिए होममेड लिक्विड खाद को बनाकर इसका उपयोग कर सकते हैं
इस खाद को बनाने के लिए आपको केले के छिलकों की आवश्यकता होती है
केले के छिलके में पोटैशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है,जो पौधें के अच्छे विकास और फ्रूटिंग के लिए फायदेमंद होता है
इन छिलकों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए और इन्हें पानी में डालकर एक हफ्ते के लिए रख दीजिए
छिलके के टुकड़े नहीं करना चाहते हैं, तो इसके पूरे छिलके को भी पानी में डाल कर रख सकते हैं. बीच-बीच में इसके पानी को चलाते रहना है, जिससे पानी और छिलका अच्छे से मिक्स हो जाए
एक हफ्ता पूरा होने के बाद इस पानी को छानकर किसी दूसरे कंटेनर में डाल देना चाहिए
हल्की आंच पर केले के छिलके के इस पानी को लगभग 10-15 मिनट तक उबालना है. एक उबाल आने के बाद आपको इसके पानी को ठंडा कर लेना है