बरसात में इन 5 सब्जियों को भूलकर भी नहीं खाएं

Author: Lokesh Nirwal

मानसून के मौसम में होने वाली बीमारियों के साथ-साथ फ़ूड पॉइज़निंग का खतरा बढ़ जाता है

Pic Credit: Pinterest

यदि हम खाने को लेकर लापरवाही या अनदेखी करते हैं तो बीमारियां होने का खतरा बन जाता है

Pic Credit: Pinterest

मानसून सीजन में कुछ सब्ज़ियों के सेवन से बचना चाहिए, क्योंकि इनमें नमी से कीड़ें और बैक्टीरियां को बढ़ावा मिलता है 

Pic Credit: Pinterest

ये सब्जियां सीधे हमारे पाचन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकती हैं

Pic Credit: Pinterest

गोभी, पालक और पत्तागोभी जैसे हरी सब्ज़ियां व सलाद को मानसून में खाने से बचना चाहिए क्योंकि इन सब्जियों में बरसात के दिनों में उच्च आर्द्रता अत्यधिक नम होती है

हरी पत्तेदार सब्जियां

Pic Credit: Pinterest

बैंगन में बरसात के मौसम में सबसे अधिक कीटों का प्रकोप होता है. इसे खाने से एल्कलॉइड से एलर्जी रिएक्शन, मतली, खुजली और त्वचा पर चकत्ते होने जैसी कई बीमारियां हो सकती है

बैंगन

Pic Credit: Pinterest

शिमला मिर्च में ग्लूकोसाइनोलेट्स नामक रसायन पाया जाता है. बरसात में इसे पकाकर या कच्चा खाने से यह रसायन उल्टी, दस्त, मतली और सांस लेने में समस्या पैदा कर सकता है

शिमला मिर्च

Pic Credit: Pinterest

मानसून में फूलगोभी का सेवन करने से बचना चाहिए. इसमें ग्लूकोसाइनोलेट्स नामक यौगिक मौजूद होता है, जो एलर्जी या अन्य समस्या पैदा कर सकता है

फूलगोभी

Pic Credit: Pinterest

मशरूम में बरसात का मौसम नम और आर्द्र पैदा कर सकता है, जिससे फफूंदी और बैक्टीरिया का विकास होने लगता है. इसका सेवन इम्युनिटी कमजोर करने के साथ-साथ पाचन शक्ति भी कमजोर होती है

मशरूम

Pic Credit: Pinterest