एवोकाडो की खेती से सालाना मुनाफा 1 करोड़ रुपये!

By -Priyambada Yadav

एवोकाडो एक विदेशी फल है जो विदेशों के साथ-साथ भारत में भी तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है. क्योंकि यह फल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

एवोकैडो के पौधे लगभग 20-25 डिग्री सेल्सियस के बीच मिट्टी के तापमान में पनपते हैं, वहीं 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे और 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर का तापमान जड़ के विकास में बाधा डालता है.

तापमान 

Pic Credit-Pinterest

प्रगतिशील युवा किसान हर्षित गोधा एवोकाडो उगाने वाले इजरायली किसानों से प्रेरणा लेकर भारत के भोपाल में एवोकाडो की सफलतापूर्वक खेती कर रहे हैं. 

खेती 

युवा किसान हर्षित एवोकाडो की खेती के साथ-साथ देश  एवोकाडो का पौधा बेच सालाना 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा कमा रहे हैं. 

मुनाफा 

Pic Credit-Pinterest

युवा किसान और उद्यमी हर्षित गोधा भोपाल में इजरायली तकनीक से एवोकाडो की खेती करने के साथ-साथ अपने पौधों की सिंचाई के लिए इजरायली तकनीक यूनिराम का इस्तेमाल करते हैं

सिंचाई 

हर्षित के अनुसार एवोकाडो की खेती के दौरान एक एकड़ में एवोकाडो के 170 प्लांट 3.5 मीटर और 7.5 मीटर के दूरी पर लगाया जाता है. 

प्लांट 

एवोकाडो में साल में एक बार फल लगता है, जिसकी तुड़ाई अगस्त-सितंबर माह में होती है. वही एक पौधे से 30-35 किलो फल और एक एकड़ से लगभग 6 टन की उपज मिलती है.

उपज

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Pic Credit-Pinterest