By - Priyambada Yadav

गाय और भैंस की ये नस्लें देती हैं सबसे ज्यादा दूध

यह भैंस भारत की सबसे ज्यादा दूध देने वाली पहले नंबर पर आती है. क्योंकि ये रोजाना 10 से 16  लीटर दूध देती है. वहीं अच्छे से ख्याल रखने पर ये रोजाना 20 से 30 लीटर भी दूध दे सकती है

मुर्रा भैंस

Credit Pinterest

यह भैंस भारत की सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंसों में दूसरे नंबर पर आती है. क्योंकि ये रोजाना 10-15 लीटर दूध देती है. वहीं अच्छे से ख्याल रखने पर ये रोजाना 20-25 लीटर भी दूध दे सकती है

जाफराबादी भैंस

Credit Pinterest

यह भैंस भारत की सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंसों में तीसरे नंबर पर आती है. क्योंकि ये रोजाना 12 से 15 लीटर दूध देती है. वहीं अच्छे से ख्याल रखने पर ये रोजाना 15 से 20 लीटर भी दूध दे सकती है

सुर्ती भैंस

Credit Pinterest

यह गाय भारत की सबसे ज्यादा दूध देने वाली गायों में पहले नंबर पर आती है. क्योंकि ये रोजाना 12 से 20 लीटर दूध देती है. अच्छे से ख्याल रखने पर यह रोजाना 50- 60 लीटर दूध दे सकती है

 गिर गाय

Credit Pinterest

यह गाय भारत की सबसे ज्यादा दूध देने वाली गायों में दूसरे नंबर पर आती है. क्योंकि ये रोजाना 15-20 लीटर दूध देती है. सही से ख्याल रखने पर ये रोजाना 40-50 लीटर भी दूध दे सकती है

 लाल सिंधी गाय

Credit Pinterest

यह गाय भारत की सबसे ज्यादा दूध देने वाली गायों में तीसरे नंबर पर आती है. क्योंकि ये औसतन हर रोज 10-15 लीटर दूध देती है, वहीं अच्छे से ख्याल रखने पर यह रोजाना 30 -40 लीटर दूध भी दे सकती है

 साहिवाल गाय

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव