पशुपालन से जुड़े 5 लाभदायक बिजनेस आइडिया

BY - PRIYAMBADA YADAV

Credit Pinterest

डेयरी फार्मिंग

बाजार में दिन-प्रतिदिन दूध और दूध से बनने वाले प्रोडक्ट की मांग बढ़ रही हैं. ऐसे में आप डेयरी फार्मिंग का बिजनेस शुरु कर मोटा पैसा कमा सकते हैं

1

बकरी पालन

अगर आप कम लागत में मोटा पैसा कमाना चाहते हैं, तो आप बकरी पालन कर सकते हैं. क्योंकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बकरी के दूध और बकरे के मांस की मांग बढ़ रही है 

2

मुर्गीपालन

बाजार में अंडे और चिकन के डिमांड के चलते मुर्गी पालन आपके लिए एक शानदार व्यवसाय हो सकता है. क्योंकि कम लागत और कम जगह में आप इस बिजनेस से हर महीने 25-30 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते है

3

भेड़ पालन

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए भेड़ पालन एक लाभदायक बिजनेस हो सकता है. क्योंकि कम लागत में इस बिजनेस को शुरु कर आप भेड़ का ऊन, दूध और मांस बाजार में अच्छे दामों पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

4

Credit Pinterest

मछली पालन

अगर आप बिजनेस करने का मन बना रहे हैं तो आप मछली पालन कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. क्योंकि इस समय मछली का उपयोग मांस के अलावा फिश ऑयल जैसे हेल्थ सप्लीमेंट में भी किया जा रहा है

5

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest