हरे से कई गुना ज्यादा फायदेमंद है लाल एलोवेरा

By - Priyambada Yadav
Credit Pinterest Credit Pinterest

लाल रंग का एलोवेरा स्किन के लिए काफी ज्यादा लाभकारी होता है. क्योंकि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को जवा बनाए रखने में मदद करते हैं

स्किन की सुरक्षा

Credit Pinterest

सूजन और जलन 

लाल एलोवेरा चेहरे पर लगाने से फेस की सूजन और जलन कम होती है. क्योंकि रेड एलोवेरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी के गुण पाए जाते है,जो सूजन और जलन को कम करने में मददगार होते हैं

Credit Pinterest

लाल एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करने में काफी मदद करता है. अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो आपको इसे प्रतिदिन फेस पर जरुर लगाना चाहिए 

हाइड्रेट 

Credit Pinterest

यह एलोवेरा घांवों को जल्द से जल्द भरने में मदद करता है. क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं

घावों को भरने में

Credit Pinterest

रोजाना सुबह के समय नियमित रूप से रेड एलोवेरा का सेवन करने से कब्ज, बदहजमी, खट्टी डकार और पेट में गैस बनने जैसी समस्याएं नहीं होती 

पाचन 

Credit Pinterest Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव