मई-जून में इन फसलों की खेती से कमाएं ज्यादा मुनाफा

By-Priyambada Yadav

Credit Pinterest

भिंडी 

अगर आप मई में खेती कर अच्छा पैसा कमाने की सोच रहे हैं, तो भिंडी आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. क्योंकि पूसा सावनी, प्रबंध क्रांति, पंजाब पद्मिनी जैसी किस्मों की खेती कर आप चार महीना बाद अच्छी कमाई कर सकते हैं.

1

गोभी 

मई के महीने में आप फूलगोभी की अगाती नस्ल की खेती कर काफी अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. इसके अलावा फूलगोभी की खेती की सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसे आप किसी भी प्रकार की मिट्टी में कर सकते हैं

2

मिर्च 

मिर्च की हर महीने बाजार में अच्छे दामों में मांग बनी रहती है. ऐसे में आप इस मौसम में मिर्च की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. मिर्च से अच्छा उत्पादन पाने के लिए काशी सुर्ख, अर्का श्वेता, काशी अर्ली किस्म की मिर्च की खेती करें

3

बैगन 

मई में आप स्वर्ण शक्ति, स्वर्ण श्री, स्वर्ण मणि, स्वर्ण श्यामली, स्वर्ण प्रतिभा किस्म के बैगनों की खेती कर तीन महीने बाद तुड़ाई कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं

4

मूली 

मूली हर मौसम में कमाई के लिए सबसे ज्यादा फसल होती है. इसलिए आप मई- जून के महीने में पॉलीहाउस तकनीक से मूली की खेती कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं 

5

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest Credit Pinterest