Author- Priyambada Yadav
आखिर 400 रुपये किलो से भी ज्यादा
में क्यों बिक रहे लहसुन?
पिछले कुछ हफ्तोंं से लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं
जिसे भुवनेश्वर की सब्जी मंडी में 400 रुपये प्रति किलो तक लहसुन बेचे गए
हैं
आखिर क्यों बढ़ रहे हैं लहसुन के इतने दाम और कब तक कम होने की है उम्मीद
आइए जानते हैं
मंडी में लहसुन के दाम बढ़ने के पीछे की मुख्य वजह कई राज्यों में खराब
मौसम के चलते लहसुन की फसल खराब होना है
जिसे पिछले कुछ हफ्तोंं में लहसुन की कीमतों में तेजी से उछाल आया है
जैसे ही बाजार में खरीफ लहसुन आने लगेंगे
वैसे ही मंडियों में लहसुन की कीमतों में गिरावट आएगा
खेती-किसानी और लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े
रहें Krishi Jagran के साथ
Read More