आर्कटिक सर्कल में स्थित नॉर्वे में मई से जुलाई तक यानी लगभग 76 दिनों तक
लगातार सूर्यास्त नहीं होता
कनाडा के नुनावुत में लगभग दो महीने तक लगातार 24 घंटे धूप दिखाई
देती है. जबकि सर्दियों में यहां लगातार 30 दिनों तक अंधेरा रहता है
आइसलैंड ग्रेट में गर्मियों के दौरान जून के महीने में सूरज कभी अस्त नहीं
होता
अलास्का के बैरो में मई के अंत से लेकर जुलाई के अंत तक यहां सूर्य अस्त
नहीं होता
फिनलैंड के ज्यादातर हिस्सों में गर्मियों के दौरान सूर्य लगभग 73 दिनों
तक लगातार चमकता रहता है
स्वीडन में मई की शुरुआत से अगस्त के अंत तक लगातार 6 महीने तक यहां सूर्य
अस्त नहीं होता