गेहूं
की फसल में कई तरह के रोग व कीट लगते हैं, जो
पैदावार पर असर डालते हैं, इन्हें में से आज हम 5
खतरनाक रोग की जानकारी लेकर आए हैं,
जो पैदावार को प्रभावित
करते हैं
दीमक रोग
गेहूं की फसल में सबसे अधिक लगता है, यह फसल
में कॉलोनी
बनाकर रहते है.दिखने में यह पंखहीन छोटे और
पीले/सफेद रंग के होते हैं. जो जड़ों को नुकसान
पहुंचाते हैं
दीमक
यह
पंखहीन/पंखयुक्त हरे रंग के चुभाने और चूसने वाले
मुखांग छोटे-कीट होते हैं. जोकि पत्तियों और
बालियों से रस चूसते हैं और मधुश्राव भी करते
हैं
माहू
यह रोग फसल
में निचली पत्तियों पर नारंगी से लेकर भूरे
रंग के गोल फफोले बनते है. यह रोग धीरे-धीरे फसल
में फैलकर फसल की ऊपरी पत्तियों व तनों पर दिखाई
देने लगते है
भूरा
रतुआ
फसल में यह
रोग लगने से पत्तियां भूरे रंग की और फफोले होने
लगती है. यह रोग खासतौर पर तने पर अक्रमण करता है
जिससे फसलों की जड़ कमजोर हो जाती है और
इससे फसल का उत्पादन पर असर होता
है
काला
रतुआ
पीला रतुआ
रोग का प्रकोप गेहूं की फसल में जनवरी और
फरवरी माह में सबसे देखने को मिलता
है. पत्तों
पर पीले रंग की धारियां दिखाई देती हैं. यह रोग
धीर-धीरे पूरी फसल में फैल जाता
है