मिलिए दुनिया के 5 सबसे बड़े जानवरों से

Pic Credit-Pinterest By-Priyambada Yadav

भूरा भालू 

भूरा भालू या भूरा रीछ उत्तरी यूरेशिया और उत्तर अमेरिका में पाया जाने वाला भालू है. जिसकी लंबाई 7 से 10 फुट और वजन 389 किलोग्राम तक होता है

1

Pic Credit-Pinterest

व्हेल शार्क

व्हेल शार्क की गिनती दुनिया की सबसे बड़ी जीवित मछली में की जाती हैं, क्योंकि इनकी लंबाई 18 मीटर और वजन 22 टन होता है

2

जिराफ

जिराफ अफ्रीका के जंगलों मे पाया जाने वाला एक शाकाहारी पशु है. जिसकी लंबाई 14 फ़ुट और वजन 1,500 पाउंड तक होता है

3

अफ्रीकी हाथी

अफ्रीकी हाथी पृथ्वी पर मौजूद सबसे बड़े ज़मीनी जानवर है. क्योंकि इनकी लंबाई 2.5 से 4 मीटर और वजन 2,268 से 6,350 किलोग्राम तक होता है

4

ब्लू व्हेल

ब्लू व्हेल पानी में रहने वाला सबसे बड़ा जानवर है. क्योंकि इसकी लंबाई 29 मीटर और वजन 200 टन होता है

5

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव

Credit Pinterest Credit Pinterest