शरदकालीन गन्ने की 5 उन्नत किस्में, मिलेगी 95 टन/हेक्टेयर उपज

By- Lokesh Nirwal

किसानों के लिए गन्ना नकदी फसल है. इसकी खेती कर किसान अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं

Pic Credit: Pinterest

किसान अपने खेत में गन्ने की उन्नत किस्मों की खेती करते हैं, तो वह कम समय में ही उच्च उपज प्राप्त कर सकते हैं

Pic Credit: Pinterest

आज हम देश के किसानों के लिए शरदकालीन गन्ने की टॉप 5 उन्नत किस्मों की जानकारी लेकर आए है

Pic Credit: Pinterest

अगेती को.शा. 13235 किस्म

इस किस्म का गन्ना सीधा, मोटा और पीला हरा सफेद होता है. इस किस्म से प्रति हेक्टेयर औसत उपज 81-92 टन तक मिलती है. यह लाल सड़न रोग के प्रति माध्यम रोधी है

Pic Credit: Pinterest

कोलख 14201 किस्म

इस किस्म का गन्ना मोटा और हल्का पीले रंग का होता है. यह किस्म प्रति हेक्टेयर लगभग 95 टन तक पैदावार देने में सक्षम है. इस में बेधक कीटों का प्रकोप कम होता है

Pic Credit: Pinterest

गन्ने की को. 15023 किस्म

 इस गन्ने में मिठास की मात्रा अधिक होती है. साथ ही इसमें रस भी अधिक निकलता है. इस किस्म के गन्ने का इस्तेमाल कोल्हू पर गुड़ बनाने के लिए किया जाता है

Pic Credit: Pinterest

गन्ने की कोसा. 18231 किस्म

गन्ने की इस किस्म से किसान प्रति हेक्टेयर 90.16 टन तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. इस किस्म में रोगों से लड़ने की क्षमता काफी अधिक होती है

Pic Credit: Pinterest

को.लख. 16202 किस्म

गन्ने की इस उन्नत किस्म से प्रति हेक्टेयर 932 क्विंटल उपज मिलती है. यह किस्म सूखे के प्रति सहनशील, लाल सड़न रोगज़नक़ CF08 और CF13, स्मट, विल्ट के प्रति मध्यम प्रतिरोधी है

Read More