बकरी की जमुनापारी नस्ल ज्यादातर इटावा, मथुरा आदि जगहों पर पाई जाती है.
इस बकरी को खासतौर पर दूध और मांस दोनों उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पाला जाता है
बकरी की बरबरी नस्ल ज्यादातर एटा, अलीगढ़ तथा आगरा जिलों में अधिक पाई जाती
है. यह ज्यादातर मांस उत्पादन के लिए उपयोग में लाई जाती है
बीटल बकरी की नस्ल पंजाब में अधिक पाई जाती है. बकरी की यह नस्ल ज्यादातर
दूध उत्पादन के लिए उपयुक्त मानी जाती है
बकरी की कच्छी नस्ल गुजरात के कच्छ में पाई जाती है. यह नस्ल ज्यादातर दूध
उत्पादन के लिए उपयोग में लाई जाती है
बकरी की गद्दी नस्ल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में पाई जाती है. यह ज्यादातर
पश्मीना आदि के लिए पाली जाने वाली नस्ल है.कुल्लू घाटी में इसे ट्रांसपोर्ट के रूप में भी प्रयोग
किया जाता है