By - Priyambada Yadav

बकरियों की ये नस्लें देती हैं सबसे ज्यादा दूध

इस नस्ल की बकरियां दूध उत्पादन देने में सभी बकरियों में अव्वल होती है. क्योंकि ये कम चारा खाती है और प्रतिदिन लगभग 2.50-3 लीटर दूध देती है

जखराना बकरी 

Credit Pinterest

इस नस्ल की बकरियों का पालन दूध उत्पादन और मांस दोनों के लिए किया जाता है.क्योंकि जमुनापारी बकरी प्रतिदिन लगभग 1-1.5 लीटर दूध देती है

जमुनापारी बकरी 

Credit Pinterest

बकरी की इस नस्ल का पालन दूध और मांस दोनों प्राप्त करने के लिए किया जाता है. क्योंकि इस नस्ल की बकरी रोजाना लगभग 1.5-4 लीटर दूध देती है 

बीटल बकरी

Credit Pinterest

इस नस्ल की बकरियों का पालन दूध उत्पादन और मांस दोनों के लिए किया जाता है.क्योंकि सिरोही बकरी प्रतिदिन 0.5 से 1.5 लीटर दूध देती है

सिरोही बकरी 

Credit Pinterest

बरबरी नस्ल की बकरी प्रतिदिन 0.5 से 1.5 लीटर दूध देने की क्षमता होती है. लेकिन इनका मुख्या रुप से पालन मांस के लिए किया जाता है 

बरबरी बकरी 

Credit Pinterest

ये भी पढ़ें

इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए भिंडी

100 सालसे भी अधिक जीवित रहते हैं ये 8 जीव