राजस्थान सरकार ने हाइटेक कृषि को ध्यान में रखते हुए युवा किसानों को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग देने का ऐलान किया है
राज्य सरकार ने 10वीं पास युवाओं को जो कृषि क्षेत्र में अपना भविष्य की तलाश कर रहे हैं,उन्हें बेहतर डिस्काउंट के साथ ड्रोन की ट्रेनिंग देने का फैसला लिया है
10वीं पास युवाओं को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग राजस्थान के ट्रेनिंग कर्णं नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेरस में दी जाएगी
यह ट्रेनिंग 6 दिन की होगी
इस ट्रेनिंग के लिए केवल 9,300 रुपये तक ही भुगतान करना होगा. जोकि 5,000 रुपये प्रशिक्षण और 4,300 रुपये रहने-खाने के लिए चार्ज है
इस ट्रेनिंग में कृषि विभाग के द्वारा 50 प्रतिशत और बाकी 50 प्रतिशत हिस्से से लगभग 20,000 कर्णं नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेरस करेगा
ट्रेनिंग के लिए युवा की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तय की गई है
राज्य सरकार का यह लाभ प्रदेश के बस 500 युवाओं को ही दिया जाएगा. सरकार की यह स्कीम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है
इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए युवा राज किसान साथी पोर्टल अथवा राज किसान सुविधा ऐप से आवेदन कर सकते हैं