10वीं पास युवा भी उड़ा सकेंगे ड्रोन

By-Lokesh Nirwal

राजस्थान सरकार ने हाइटेक कृषि को ध्यान में रखते हुए युवा किसानों को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग देने का ऐलान किया है

PicCredit: Pinterest

राज्य सरकार ने 10वीं पास युवाओं को जो कृषि क्षेत्र में अपना भविष्य की तलाश कर रहे हैं,उन्हें बेहतर डिस्काउंट के साथ ड्रोन की ट्रेनिंग देने का फैसला लिया है

PicCredit: Pinterest

10वीं पास युवाओं को ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग राजस्थान के ट्रेनिंग कर्णं नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेरस में दी जाएगी

PicCredit: Pinterest

यह ट्रेनिंग 6 दिन की होगी

PicCredit: Pinterest

इस ट्रेनिंग के लिए केवल 9,300 रुपये तक ही भुगतान करना होगा. जोकि 5,000 रुपये प्रशिक्षण और 4,300 रुपये रहने-खाने के लिए चार्ज है

PicCredit: Pinterest

इस ट्रेनिंग में कृषि विभाग के द्वारा 50 प्रतिशत और बाकी 50 प्रतिशत हिस्से से लगभग 20,000 कर्णं नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेरस करेगा

PicCredit: Pinterest

ट्रेनिंग के लिए युवा की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष तय की गई है

PicCredit: Pinterest

राज्य सरकार का यह लाभ प्रदेश के बस 500 युवाओं को ही दिया जाएगा. सरकार की यह स्कीम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर है

PicCredit: Pinterest

इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए युवा राज किसान साथी पोर्टल अथवा राज किसान सुविधा ऐप से आवेदन कर सकते हैं

PicCredit: Pinterest
Read More