1. Home
  2. ग्रामीण उद्योग

गुडलक प्लांट से आप भी करिए लाखों की कमाई..!

घर में छोटे-छोटे सजावटी पौधों में से कुछ पौधों को लोग सिर्फ इसलिए अपने घर में रखते हैं कि इनसे गुडलक आता है। लेकिन, क्या आपको पता है कि इनमें से बैंबू प्लांकट आपके बैंक बैलेंस को भी बढ़ा सकता है। हम इस प्लांेट से होने वाले किसी चमत्कासर की नहीं बल्कि इसके बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं। जी हां, अगर आप घर के आहते या छोटे से खेत में इसकी नर्सरी लगाकर कारोबार करें तो आप इनसे अच्छी -खासी कमाई कर सकते हैं।

घर में छोटे-छोटे सजावटी पौधों में से कुछ पौधों को लोग सिर्फ इसलिए अपने घर में रखते हैं कि इनसे गुडलक आता है। लेकिन, क्‍या आपको पता है कि इनमें से बैंबू प्‍लांट आपके बैंक बैलेंस को भी बढ़ा सकता है। हम इस प्‍लांट से होने वाले किसी चमत्‍कार की नहीं बल्कि इसके बिजनेस के बारे में बात कर रहे हैं। जी हां, अगर आप घर के आहते या छोटे से खेत में इसकी नर्सरी लगाकर कारोबार करें तो आप इनसे अच्‍छी-खासी कमाई कर सकते हैं।

बस चाहिए कुछ खाली जगह

-आपके पास अगर 50 से 100 वर्ग फुट भी खाली जगह है तो आप इन प्‍लांट्स की नर्सरी शुरू कर सकते हैं।

-अगर इतनी जमीन भी नहीं है तो चंद गमले रैक में रखकर भी आप इन प्‍लांट्स को रख सकते हैं।

-शुरूआत में आपको महज 10 से 20 हजार रुपए की जरूरत पड़ेगी ताकि आप बीज व अन्‍य सामान खरीद सकें।

-महज 3 महीनों की मेहनत और देखरेख के बाद ही आपको कमाई होनी शुरू हो जाएगी।

बैंबू प्‍लांट आपको करा सकता है लाखों की कमाई

-इन दिनों घरों में छोटे-छोटे बैंबू यानी बांस के पौधे देखने को मिलते हैं, दरअसल इसे सकारात्‍मक ऊर्जा का स्रोत माना जाता है।

-यही कारण है कि इसकी इन दिनों काफी डिमांड है और इसकी कीमत भी कुछ सौ रुपए से लेकर हजारों मे है।

-ऐसे में सिर्फ बैंबू प्‍लांट की नर्सरी ही आपको मोटी कमाई करा सकती है। बस इसके लिए थोड़ी सी ट्रेनिंग की आपको जरूरत पड़ेगी।

-10 से 12 डंठल वाला पौधा 200 रुपए और इससे ज्‍यादा का पौधा 2000 रुपए तक का मिलता है।

-यदि आप हर दिन 5 प्‍लांट्स को भी बेचते हैं तो कमाई का आंकड़ा लाख रुपए महीना से उपर चला जाएगा।

बैंबू नर्सरीज से मिलेंगी कलम

-दरअसल, बैंबू प्‍लांट की नर्सरी लगाने के लिए आपको पहले वन विभाग या सर्टिफाइड बैंबू नर्सरी से इसकी कलम खरीदनी होंगी।

-बैंबू प्‍लांट की बोनसाई बिल्‍कुल आसान है, यह किसी भी विशेषज्ञ से एक या दो दिन की ट्रेनिंग में सीखी जा सकती है।

-बैंबू की कलम(डंठल) को एक गुच्‍छे की तरह रखकर इस पर प्‍लास्टिक या तांबे का तार बांध दिया जाता है।

-इसके बाद इन्‍हें पानी के बर्तनों में कांच की गोलियों या साफ कंकरों के साथ रखा जाता है ताकि जरूरत भर ही ये बढ़ सकें।

-करीब 1 माह बाद ही कलमों पर पत्तियां आनी शुरू हो जाती हैं लेकिन, ध्‍यान रहे कि इनको धूप कम से कम ही लगे।

ऑनलाईन कीजिए बिक्री

-आजकल अपने देश में भी ऑनलाइन शॉपिंग का चलन बढ़ गया है, पिछले दिनों सिर्फ 3 दिन की सेल में कंपनियों ने 25 हजार करोड़ का कारोबार किया।

-इन दिनों लोग सजावटी पौधे भी ऑनलाइन खरीद रहे हैं। आप अपने कारोबार को भी ऑनलाइन कर सकते हैं।

-अगर आप डायरेक्‍ट ऑनलाइन नहीं बेचना चाहते तो किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर बतौर सेलर आप अपने पौधों को बेच सकते हैं।

-बैंबू प्‍लांट को अगर एक-दो दिन पानी से बाहर भी रखा जाए तो बहुत ज्‍यादा अंतर नहीं पड़ता है। लिहाजा शिपिंग टाईम में प्‍लांट खराब नहीं होगा।

English Summary: Doing even with the GoodLink plant, millions of earnings ..! Published on: 24 October 2017, 11:05 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News