1. Home
  2. ख़बरें

खाद, बीज और लोन के लिए इस नंबर पर कॉल करें...

अक्सर यह देखा गया है कि किसी भी क्षेत्र की अधूरी जानकारी रखने पर हम उस क्षेत्र में तरक्की नहीं कर पातें है. इसलिए पूरी जानकारी का होना बहुत ही अनिवार्य है. किसान भाइयों के लिए राज्य सरकार कई सारी योजनाएं निकालती है लेकिन उस योजना की जानकारी ना होने के कारन किसान भाई उसका लाभ नही उठा पाते.

अक्सर यह देखा गया है कि किसी भी क्षेत्र की अधूरी जानकारी रखने पर हम उस क्षेत्र में तरक्की नहीं कर पातें है. इसलिए पूरी जानकारी का होना बहुत ही अनिवार्य है. किसान भाइयों के लिए राज्य सरकार कई सारी योजनाएं निकालती है लेकिन उस योजना की जानकारी ना होने के कारन किसान भाई उसका लाभ नही उठा पाते.

किसानों की खाद-बीज और पानी से लेकर लोन सहित अन्य समस्याओं की सुनवाई टोल फ्री नंबर 18002331850 पर होगी। किसान मितान केन्द्र के लिए सरकार ने यह टोल फ्री नंबर जारी किया है। इसके साथ ही किसानों की समस्या सुनने के लिए कृषि विभाग के अफसरों की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है।

विभाग ने बाकायदा ड्यूटी पर रहने वाले अफसरों का मोबाइल नंबर जारी किया है। किसान उनके नंबर पर सीधे कॉल कर सकते हैं। कृषि विभाग के उप संचालक ने बताया कि किसान खेती-किसानी के साथ ही राजस्व, सहकारिता, ऊर्जा एवं जल संसाधन विभाग से संबंधित जानकारी भी मितान केन्द्र के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

मितान केन्द्र में आने वाले किसानों की समस्या धौर्य से सुनने की नसीहत अफसरों को दी गई है। कहा गया है कि उपलब्ध योजनाओं के आधार पर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आश्वस्त करते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाए। आने वाले किसानों और उनकी समस्याओं का रिकॉर्ड रखने और उनकी समस्याओं की जानकारी संबंधित विभाग के जिला स्तर के प्रमुख अधिकारी को भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

किसान मितान केन्द्र के अफसरों के नंबर

नोडल अफसर

आरके परगनिया सहायक संचालक- 9827104237

बीआर धृतलहरे विकास अधिकारी- 9009539911

बीके टिकरिहा कृषि अधिकारी- 9300834514

बुधवार व गुरुवार

पूनम चौहान कृषि विस्तार अधिकारी- 9755042526

आरके साहू कृषि विस्तार अधिकारी- 9754867078

शुक्रवार

बीके श्रीवास्तव कृषि विस्तार अधिकारी- 8305225653

कमला गंधर्व कृषि विस्तार अधिकारी- 7804027751

शनिवार

हिमाचल मोटघरे व श्री नवनीत मिश्रा- 9828654060

सभी दिन

विजय ठाकुर कृषि विस्तार अधिकारी- 9406405551

English Summary: toll free number for farmers Published on: 17 April 2018, 01:11 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News