1. Home
  2. ख़बरें

प्रधानमंत्री मोदी कल देश के किसानों से रूबरू होंगे, एप के जरिए आप भी संवाद से जुड़ें

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून, 2018 को सुबह 9:30 बजे देश भर के किसानों के साथ सीधी बातचीत करेंगे। इसे देश भर के कृषि विज्ञान केन्द्रोंक, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) , दूरदर्शन,डीडी किसान एवं आकाशवाणी दवारा सीधे प्रसारित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 20 जून, 2018 को सुबह 9:30 बजे देश भर के किसानों के साथ सीधी बातचीत करेंगे। इसे देश भर के कृषि विज्ञान केन्‍द्रों, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) , दूरदर्शन,डीडी किसान एवं आकाशवाणी दवारा सीधे प्रसारित किया जाएगा। किसान भाई ‘नरेन्‍द्र मोदी एप’ के जरिए भी प्रधानमंत्री  मोदी के साथ संवाद कर सकेंगे।

केन्‍द्रीय कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री राधामोहन सिंह ने अपने एक वक्तव्य में बताया कि पहली बार प्रधानमंत्री देश भर के किसानों से सीधा संवाद करने जा रहे हैं,  इस दौरान वर्ष 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने से संबंधित विभिन्‍न पहलुओं पर भी चर्चा होगी। उन्‍होंने देश भर के किसानों से इसे देखने एवं सुनने का अनुरोध किया है।

English Summary: Prime Minister Modi will be with the farmers of the country tomorrow, you can also join the dialogue through the app Published on: 19 June 2018, 01:28 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News