1. Home
  2. ख़बरें

इस राज्य में 340 अरब रुपए की राशी से किसानों के 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ होगा

कर्नाटक में जद(एस)- कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया... बजट में किसानों को एक महत्वपूर्ण जगह दी गई है...

कर्नाटक में जद(एस)- कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने अपना पहला बजट पेश किया... बजट में किसानों को एक महत्वपूर्ण जगह दी गई है... राज्य के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने एक बड़ी किसान कर्ज माफी योजना की। इसके साथ ही राज्य के संसाधनों को कृषि क्षेत्र के लिइ आवंटित किया... सरकार द्वारा घोषित इय योजना के तहत किसानों के 2,00,000 रुपए तक के कर्ज को माफ किया जाएगा... इस योजना में 340 अरब रुपए की राशि को निर्धारित की गई हैं... वहीं कुमारस्वामी ने कहा कि इस योजना का लाभ उन किसानों को ही मिलेगा जिन्होंने 31 दिसंबर, 2017 तक बैंकों का भुगतान नहीं किया है...

वहीं सरकार द्वारा इस योजना को चार वर्षों में लागू करने का फैसला किया गया है... पहले चरन के क्रियानवयन के लिए मौजूदा वर्ष में 65 अरब की राशि निशचित की है... सिद्धरमैया के कार्यकाल की अगर बात करें तो इस तरह की एक और कर्जमाफी राज्य में उन्होंने की थी... तो अगर दोनों राशी को मिला दी जाए तो राज्य में कुल 421.65 अरब रुपए की कर्जमाफी की गई है... और इस प्रकार आंकलन किया जाए तो अभी तक का यह किसी भी राज्य से किया गया सबसे बड़ी कर्जमाफी है... बजट के दस्तावेज के अनुसार गौर करने वाली बात यह है की इस योजना के तहत 17.3 लाख किसानों को फायदा होगा...

English Summary: In this state, the loan of up to Rs 2 lakh will be waived by farmers with a sum of 340 billion rupees Published on: 07 July 2018, 04:56 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News