1. Home
  2. ख़बरें

जीएसटी से केंद्र को अनाज खरीद में भारी बचत

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के अनुसार जीएसटी लागू होने के बाद केंद्र को अनाज खरीद में 1,600 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की बचत होगी।

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के अनुसार जीएसटी लागू होने के बाद केंद्र को अनाज खरीद में 1,600 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की बचत होगी। उनका मानना है कि खरीद पर राज्यों द्वारा लगाए जाने वाले कर की जगह पर सिर्फ जीएसटी लगता है जिसके कारण परिणामस्वरूप अनाज खरीद पर लगने वाले कर में 18 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। इसके फलस्वरूप केंद्र सरकार को सीधे-सीधे सोलह सौ करोड़ रुपए की बचत होगी तो वहीं उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के बजट आवंटन पर बोलते हुए पासवान ने कहा अगले वित्त वर्ष के लिए 2.24 लाख करोड़ रुपये की राशि बजट में दी गई है जो वर्ष 2017-18 के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये थी। खाद्य सब्सिडी को 1,44,781.69 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1,73,323 करोड़ रुपये किया गया है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में प्रस्तावित वृद्धि (डेढ़ गुना) का मुद्रास्फीति पर प्रभाव से आम नागरिक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि सरकार देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को गेहूं और चावल 2-3 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दी रही है।

किसान भाइयों आप कृषि सबंधी जानकारी अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकतें हैं. कृषि जागरण का मोबाइल एप्प डाउनलोड करें और पाएं कृषि जागरण पत्रिका की सदस्यता बिलकुल मुफ्त...

https://goo.gl/hetcnu

English Summary: Great savings in grain procurement from center to GST Published on: 11 February 2018, 10:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News