1. Home
  2. ख़बरें

हिसार में होगा एग्री समिट, वैज्ञानिक एवं उद्दमी किसानों से करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य के सपने को साकार करने के लिए हरियाणा, केंद्र के साथ मिलकर काम कर रहा है। इस बीच किसानों को वैज्ञानिकों एवं उद्दमियों के साथ सीधे-सीधे समस्याओं का निदान के लिए अच्छे विचार सुनने एवं जानकारी लेने के लिए 23 फरवरी 2018 को चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्दालय, हिसार में आयोजित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 100 से अधिक उद्दमियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा किसान रूबरू हो सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य के सपने को साकार करने के लिए हरियाणा, केंद्र के साथ मिलकर काम कर रहा है। इस बीच किसानों को वैज्ञानिकों एवं उद्दमियों के साथ सीधे-सीधे समस्याओं का निदान के लिए अच्छे विचार सुनने एवं जानकारी लेने के लिए 23 फरवरी 2018 को चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्दालय, हिसार में आयोजित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत 100 से अधिक उद्दमियों एवं वैज्ञानिकों द्वारा किसान रूबरू हो सकेंगे।

धनखड़ का मानना है कि राज्य में कृषि में जोखिम कम करने एवं किसानों के हित सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार काम कर रही है। हाल ही में सरकार ने हरियाणा किसान कल्याण प्राधिकरण स्थापित करने का फैसला लिया है। यह प्रयास भूमिरहित किसानों के लिए मानसिक दबाव कम करने एवं शारीरिक स्वास्थ्य बरकरार रखने के लिए किया गया है। इस दौरान तीन चरणों में आय दो गुनी करने के लिए विस्तार से चर्चा की जाएगी।

किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन, मशीन व संयंत्रों के साथ-साथ उपकरणों के उपयोग पर चर्चा की जाएगी। इसके अतिरिक्त फसल सुरक्षा, मृदा स्वास्थ्य, उर्वरकों के सही इस्तेमाल करने की जानकारी दी जाएगी।

English Summary: Agri Summit will be organized in Hisar, with scientific and intermediate farmers Published on: 21 February 2018, 03:49 AM IST

Like this article?

Hey! I am . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News