1. Home
  2. लाइफ स्टाइल

सरसों तेल का इस्तेमाल आपके शरीर के लिए है बहुत गुणकारी, जानें इसके लाभ

सरसों के तेल का उपयोग हर घर में किया जीता है। सब्जी से लेकर कई अन्य तरह के व्यंजनों में सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाता है। सरसों के तेल के गुणों के बारे में आपने अक्सर पहले घर के बड़ों से सुना होगा और वो सच भी है। शरीर के लिए सरसों का तेल बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्व हमारे शरीर को काफी फायदा पहुंचाते हैं। रात में सोने से पहले शरीर पर सरसों के तेल की हल्कि मालिश आपके शरीर को फीट और तव्चा पर पर निखार लाने का काम करती है

KJ Staff

सरसों के तेल का उपयोग हर घर में किया जीता है. सब्जी से लेकर कई अन्य तरह के व्यंजनों में सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाता है. सरसों के तेल के गुणों के बारे में आपने अक्सर पहले घर के बड़ों से सुना होगा और वो सच भी है. 

शरीर के लिए सरसों का तेल बहुत फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्व हमारे शरीर को काफी फायदा पहुंचाते हैं. रात में सोने से पहले शरीर पर सरसों के तेल की हल्कि मालिश आपके शरीर को फीट और तव्चा पर पर निखार लाने का काम करती है.

आइये जानते हैं शरीर के किस हिससे पर सरसों के तेल को लगाना गुणकारी होता है.

1) नाभि पर सरसों के तेल का इस्तेमाल (Use of mustard oil on navel)

नाभी पर सरसों के तेल को इस्तेमाल करने से कई तरह के लाभ मिलते हैं. रात को सोने से पहले अगर आप नाभी में तेल को लगाएंगे तो होठ फटने की सभी समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जाएगा.   

ऐसा करने से आपके होठ मुलायम और खूबसूरत भी बनेंगे. यही नहीं अगर आप पेट की समस्याओं से परेशान हैं तो भी इससे पेट दर्द, और पेट से जुड़ी अन्य समस्या ठीक होगी.

पैर के तलवों पर सरसों के तेल का इस्तेमाल (Use of mustard oil on the soles of the feet)

रात में सोने से पहले अगर आप रोजाना सरसों का तेल अपने तलवों पर लगाकर मालिश करते हैं तो ऐसा करने से आंखों की रोशनी तेज होती है. इसेक साथ ही ऐसा करने से व्यक्ति की नींद भी अच्छी आती है. 

पुरुषों के शरीर को स्वस्थ और मजबूत करने का यह एक काफी अच्छा तरीका है. सर्दियों में पैर फट जाए तो सोते समय उन पर सरसों का तेल लगाकर और पिसी हुई हल्दी ऊपर से पैरों मे लगाकर सो जायें . कुछ दिन तक ऐसा करने से फटे हुए पैर ठीक हो जाते हैं.

चोट के निशान पर सरसों के तेल का इस्तेमाल (Use of mustard oil on Injury marks)

सरसों का तेल शरीर में पुराने चोट के निशानों को ठीक करने में काफी कारगर साबीत होता है. चोट पर सरसों का तेल तब तक लगाते रहे जब तक वह सूखकर बिल्कुल ठीक न हो जाए.

सिर पर तेल मालिश (Oil massage on head)

सिर पर सरसों के तेल मालिश करने से बालों के साथ-साथ आपके मस्तिष्क को भी फायदा मिलता है. बाल घने होते हैं और वे बहुत जल्दी बढ़ते हैं.

ऐसी ही सेहत सम्बंधित जानकारियां पाने के लिए जुड़ें रहे हमारी कृषि जागरण हिंदी वेबसाइट के साथ...

English Summary: Mustard oil is very useful for your body, learn its benefits Published on: 30 May 2018, 05:06 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News